रासायनिक अभिक्रिया -
ऐसी अभिक्रिया जिसके फलस्वरूप रासायनिक क्रिया सम्पन्न होती है रासायनिक अभिक्रिया कहलाती है। इसके अंतर्गत निम्न प्रभाव दिखाई दे सकते है
- अवस्था परिवर्तन
- रंग में परिवर्तन
- गैस का उत्सर्जन
- तापमान में पतिवर्तन
किसी रासायनिक अभिक्रिया के बारे मे संछिप्त एवं सरल रूप में लिखना रासायनिक समीकरण कहलाता है. उदहारण के लिए , सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ जस्ते की अभिक्रिया होती है तो जिंक सल्फेट और हाइड्रोजन गैस बनती है। इसे समीकरण के रूप में निम्न प्रकार से लिख सकते हैं
Zn + H2SO4 → ZnSO4+ H2